सूरत। भुज के बाद सूरत में महिलाओं के कपड़े उतरवाने की घटना ने गुजरात को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है। ताजा मामला सूरत नगर निगम में ट्रेनी महिला कर्मचारियों के फिजिकल टेस्ट में 100 महिलाओं के कपड़े उतरवाने को लेकर है। सूरत कर्मचारी महामंडल द्वारा आरोप लगाया गया है कि क्लर्क की भर्ती में महिला कर्मचारियों को परमानेंट करने के लिए निवस्त्र कर फिजिकल टेस्ट लिया गया है।
विवाद बढ़ने से सूरत महानगर पालिका संचालित स्मीमेर हॉस्पिटल के डीन ने कहा कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है जो कि 15 दिन में जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट देगी। हालांकि उन्होंने कहा कि वर्षों से यह फिजिकल टेस्ट चलता आ रहा है। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जैसा आरोप लगाया गया है वैसी कोई प्रक्रिया फिजिकल टेस्ट में नहीं होती है।