कोलकाता। कोलकाता पुलिस की विशेष कार्यबल इकाई ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से जमात-उल-मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के एक संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति की उम्र 50 साल के आसपास है और वह सोशल मीडिया पर गैर मुस्लिमों के लिए चरमपंथी विचार और घृणा फैलाता था।
आरोपी को गुरुवार देर रात छापा मारकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी एक प्रिंटिंग प्रेस चलाता था और वहां से इस्लामिक कट्टरवाद पर कई किताबें और दस्तावेज बरामद हुए हैं।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसका मोबाइल फोन और पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति जेएमबी के संपर्क में जान पड़ता है। हम उसके संपर्क के बारे में और जानकारियां पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।(भाषा)