दिल्ली में बड़ी साजिश नाकाम, मुठभेड़ के बाद 5 आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद
सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (10:39 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के बॉर्डर पर एक तरफ किसानों का आंदोलन चल रहा है, वहीं दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। खबरों के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शकरपुर में मुठभेड़ के बाद इन्हें गिरफ्तार किया है।
खबरों के मुताबिक 2 पंजाब और 3 कश्मीर के रहने वाले बताए गए हैं। आतंकियों के पास से हथियारों के अलावा दस्तावेज भी मिले हैं। डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक दिल्ली के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 2 पंजाब से हैं और 3 कश्मीर से। हथियार बरामद किए गए।