जयललिता की सीट पर चुनाव लड़ेगा यह तमिल अभिनेता...

Webdunia
रविवार, 3 दिसंबर 2017 (07:52 IST)
चेन्नई। तमिल अभिनेता विशाल आर के नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए किस्मत आजमाएंगे। इस सीट पर 21 दिसंबर को चुनाव होगा। मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।
 
विपक्षी द्रमुक के अलावा, सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक उम्मीदवार ई मधुसुधानन और पार्टी के अलग-थलग पड़े नेता टीटीवी दिनाकरण इस चर्चित सीट पर मुकाबला करेंगे।
 
अभिनेता के कार्यालय ने कहा कि तमिल फिल्म निर्माता कौंसिल (टीएफपीसी) के प्रमुख और साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (एसआईएए) के महासचिव विशाल सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। साथ ही कहा गया कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।
 
पिछले साल कांटे के मुकाबले में विशाल एसआईएए के महासचिव निर्वाचित हुए थे। बाद में वह टीएफपीसी के प्रमुख भी निर्वाचित हुए और तमिल सिनेमा के बड़े मुद्दों में एक पायरेसी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख