Tamil Nadu Budget: सरकार ने पेश किया बजट, राजस्व घाटा 49,000 करोड़ रहने का अनुमान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (18:23 IST)
Tamil Nadu government presented its budget : तमिलनाडु (Tamil Nadu) सरकार ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना बजट (budget) पेश किया। इसमें 49,000 करोड़ रुपए से अधिक के राजस्व घाटे का अनुमान लगाते हुए कई नई घोषणाएं की गई हैं। वित्तमंत्री थंगम थेन्नारसु ने चेन्नई में अपना पहला बजट पेश किया जो '7 भव्य तमिल सपने' पर आधारित है।
 
थेन्नारसु ने पिछले साल वित्तमंत्री के रूप में पीटीआर पलानिवेल त्यागराजन की जगह ली थी। थेन्नारसु ने कागजरहित ई-बजट पेश किया। वित्त वर्ष 2023-24 के संशोधित अनुमान में राजकोषीय घाटे के अनुमान को मामूली बढ़ाकर 92,075 करोड़ रुपए से 94,060 करोड़ रुपए कर दिया गया है।
 
राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.45 प्रतिशत रहने का अनुमान: राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) अनुमान में कमी के कारण 2023-24 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.45 प्रतिशत रहने का अनुमान है। पहले इसके 3.25 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। थेन्नारसु ने आवास, शिक्षा और बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों में कई घोषणाएं कीं। कुल राजस्व व्यय 3,48,289 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। वेतन, पेंशन और ब्याज भुगतान में प्रतिबद्ध व्यय में मानक वृद्धि के अलावा, सब्सिडी और हस्तांतरण के लिए 1.46 लाख करोड़ रुपए से अधिक के आवंटन का प्रावधान है।
 
थेन्नारसु ने कहा कि यह वृद्धि मुख्य तौर पर पिछले वर्ष की तुलना में कलैगनार मगलिर उरीमई थोगई थित्तम (महिला अधिकार योजना 1000 रुपए प्रति माह) के तहत 5,696 करोड़ रुपए के अतिरिक्त व्यय के कारण है। वित्तमंत्री ने कहा कि कुल मिलाकर बजट अनुमान 2024-25 में राजस्व घाटा 49,279 करोड़ रुपए होने का अनुमान है।
 
करुणानिधि के नाम पर आवासीय योजना : उन्होंने कहा कि बजट अनुमान 2024-25 में राजकोषीय घाटा 1,08,690 करोड़ रुपए अनुमानित है, जो राज्य सकल घरेलू उत्पाद का 3.44 प्रतिशत बैठता है। बजट में दिवंगत द्रमुक संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के नाम पर एक आवासीय योजना 'कलैग्नारिन कनावु इलम' शामिल है।
 
'झोपड़ीमुक्त' बनाने के लिए 8 लाख कांक्रीट के मकान : उन्होंने कहा कि योजना के तहत 2030 तक राज्यभर के ग्रामीण इलाकों को 'झोपड़ीमुक्त' बनाने के लिए 8 लाख कांक्रीट के मकान बनाए जाएंगे। सरकार ने कहा कि बजट का लक्ष्य '7 भव्य तमिल सपने' को हासिल करना है। थेन्नारसु ने अपने बजट भाषण में कहा कि सामाजिक न्याय, हाशिए पर पड़े लोगों का कल्याण, तमिल युवाओं को वैश्विक स्तर पर सफल बनाना सात लक्ष्यों में से एक है।
 
अन्य बातों के अलावा उन्होंने नगर निगमों के आसपास के क्षेत्रों की सड़कों सहित नागरिक सुविधाओं के लिए बजट में 300 करोड़ रुपए आवंटित करने की घोषणा की। थेन्नारसु ने कहा कि राज्य ने अपनी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबी उन्मूलन में बहुत महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के अनुसार तमिलनाडु में गरीबी रेखा से नीचे केवल 2.2 प्रतिशत लोग हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी