BoycottTanishq के बीच गुजरात में ज्वेलरी शोरूम पर हमला, खंडन भी

बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (13:08 IST)
अहमदाबाद। एक विज्ञापन को लेकर लव जिहाद के आरोप में फंसे तनिष्क के गुजरात स्थित एक शोरूम पर हमला किया गया। हालांकि कच्छ के एसपी ने हमले का खंडन किया है। 
 
जानकारी के मुताबिक ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के गांधीधाम स्थित शोरूम पर हमला किया गया और एक विज्ञापन के लिए माफी की मांग की गई। शोरूम के मैनेजर के मुताबिक उपद्रवियों उसे माफी नामा लिखने के लिए मजबूर किया। 
ALSO READ: ज्वेलरी ब्रांड के विज्ञापन में 'लव जिहाद' दिखाने पर लोग हुए नाराज, सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा
उल्लेखनीय है कि तनिष्क के एक विज्ञापन के बाद ट्‍विटर पर  #BoycottTanishq (तनिष्क का बहिष्कार करो) ट्रेंड हुआ था। दरअसल, इस विज्ञापन एक हिन्दू बहू को मुस्लिम परिवार में दिखाया था। इसी को लेकर तनिष्क पर लव जिहाद के आरोप लगे थे। 
दूसरी ओर, कच्छ (पूर्व) के एसपी मयूर पाटिल ने तनिष्क स्टोर पर हमले की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर को गांधीधाम स्थित स्टोर पर दो लोग आए थे और उन्होंने गुजराती में माफी की मांग की थी। दुकान के मालिक ने उनकी मांग मान ली, लेकिन दुकानदार को कच्छ से धमकीभरा फोन जरूर मिला था। 

मीडिया रिपोर्ट्‍स की मानें तो बहिष्कार के आह्वान के बाद तनिष्क को देशभर में करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है। खबर यह भी है कि तनिष्क ने अपना विज्ञापन वापस ले लिया है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी