दूसरी ओर, कच्छ (पूर्व) के एसपी मयूर पाटिल ने तनिष्क स्टोर पर हमले की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर को गांधीधाम स्थित स्टोर पर दो लोग आए थे और उन्होंने गुजराती में माफी की मांग की थी। दुकान के मालिक ने उनकी मांग मान ली, लेकिन दुकानदार को कच्छ से धमकीभरा फोन जरूर मिला था।