टीबी के उपचार के लिए हुआ नई दवा का आविष्कार

सोमवार, 21 मार्च 2016 (19:46 IST)
नई दिल्ली। 24 मार्च को विश्व क्षयरोग दिवस से पहले सरकार ने सोमवार को बेडाक्विलिन जारी की जो क्षयरोग की नई दवा है और भारत में टीबी पर दवा के बेअसर होने की स्थिति में इसका विशेष रूप से आविष्कार किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस दवा को जारी किया जिसे भारत के दवा महानियंत्रक से अनुमति मिल चुकी है। इसका उपयोग पल्मोनरी मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट टीबी (एमडीआर..टीबी) के उपचार में होगा। 
 
पहले चरण में यह दवा पूरे देश में छ: सरकारी अस्पतालों में 600 रोगियों के लिए उपलब्ध होगी। इस दवा से संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत उपचार किया जाएगा और यह सरकार तथा जॉनसन एंड जॉनसन के बीच समन्वित कार्यक्रम का हिस्सा होगा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें