विद्याधरनगर थाने के थाना अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बच्ची और उसकी मां एक महीने पहले दिल्ली से यहां आई थी। एक दिन जब महिला अपनी रिश्तेदार मौसी के साथ बाजार गई तो पीछे से आरोपी ने मौका पाकर बच्ची से ज्यादती की। लौटने पर महिला ने अपनी बेटी के व्यवहार में बदलाव पाया तो पूछा भी। तब आरोपी ने उसे बताया कि बच्ची गिर गई थी और रोने लगी थी।