महाराष्ट्र। नवी मुंबई में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में एक किशोरी को पढ़ाई को लेकर डांटने के बाद मां की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
नवी मुंबई के डीसीपी सुरेश मेंगड़े ने कहा, 'मां चाहती थी कि उसकी बेटी डॉक्टर बने। मैं माता-पिता से बच्चों पर अतिरिक्त दबाव न डालने की अपील करता हूं।'
पुलिस ने किशोरी के खिलाफ भादंसं की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।