उत्तरकाशी के बाद टिहरी-गढ़वाल में फटा बादल, कई घर हुए तबाह

सोमवार, 19 जुलाई 2021 (12:32 IST)
देहरादून। पहाड़ों पर बारिश का कहर जारी है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार देर रात बादल फटने से 3 लोगों की मौत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

इस बीच टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लॉक में बादल फटने से 4-5 घर तबाह होने से हड़कंप मच गया है। उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण गंगा, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, नंदाकिनी, टोंस, सरयू, गोरी, काली, रामगंगा आदि सभी नदियां उफान पर हैं बल्कि बादल फटने की भी घटनाएं लगातार हो रही हैं।
 
उत्तरकाशी में फटा बादल : उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से 3 साल की बालिका और उसकी मां सहित एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य लापता है। प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर तीन दिन से लगातार जारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने घटना पर शोक प्रकट किया और कहा कि जिलाधिकारी को राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रभावितों की कुशलता की कामना करता हूं। देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में छिबरो जलविद्युत परियोजना में फंसे दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अभियान अभी जारी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी