पुलिस ने बताया कि बीती रात पुजारी अनिल पंडित मंदिर की सफाई कर रहे थे। उसी समय 4 व्यक्ति- हसनैन, नदीम, मसीम और फिरासत नशे की हालत में वहां आए और उन्होंने पुजारी को पीटा। इन लोगों ने मंदिर की प्रतिमाओं को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
उन्होंने बताया कि अनिल किसी तरह वहां से निकला और गांव पहुंचा। घटना को लेकर 2प्रतिद्वंद्वी गुटों में भी टकराव हो गया। बरेली के जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि देर रात 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 1 की तलाश जारी है। गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। गांव में हालात सामान्य है। (भाषा)