UP में गौ तस्करों का आतंक, चलती गाड़ी से गायों को फेंका, 5 तस्‍कर गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 10 अप्रैल 2022 (18:52 IST)
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम से गौ तस्करों के आतंक मचाने की खबर सामने आई है, जहां गायों से भरी एक गाड़ी का जब गौरक्षक पीछा करने लगे तो गौ तस्कर बिना टायर के ही अपनी गाड़ी को दौड़ाने लगे और चलती गाड़ी से ही जिंदा गायों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया।

खबरों के अनुसार, घटना शनिवार सुबह की है। जब गौ तस्करों की एक गाड़ी गुरुग्राम में घुसी तो तुरंत ही गौरक्षकों ने अपनी गाड़ियां उनके पीछे लगा दीं और उनकी गाड़ी का एक टायर पंचर कर दिया, लेकिन इसके बावजूद गौ तस्करों ने बिना टायर की गाड़ी को ही शहरभर में 22 किलोमीटर तक दौड़ाया।

इतना ही नहीं इस दौरान तस्करों ने चलती गाड़ी से गायों को भी नीचे फेंक दिया। अंत में 22 किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने 5 गौ तस्करों को पकड़ लिया, लेकिन 2 तस्कर भागने में कामयाब हो गए। इन तस्करों की गाड़ी से अवैध तमंचा और गोलियां बरामद हुई हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख