उन्होंने बताया कि बरामद की गई सामग्रियों में रासायनिक पाउडर, चारकोल, थर्मामीटर, ड्रॉपर, सोल्डरिंग गन, मल्टीमीटर, छोटे बल्ब, बैटरी, अलार्म घड़ी और मोटरसाइकिल चोरी करने में इस्तेमाल होने वाला स्पैनर भी शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि खान और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी (24) को पुणे पुलिस ने 18 जुलाई को यहां कोथरुड इलाके से गिरफ्तार किया था। साकी को राजस्थान में आतंकवाद से संबंधित एक मामले में कथित संलिप्तता के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने वांछित घोषित किया था। एटीएस ने बाद में जांच को अपने हाथ में ले लिया था।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एटीएस ने रविवार को बताया था कि उसने दो संदिग्धों आतंकवादियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से चबाड हाउस की तस्वीरें बरामद की हैं, जो दक्षिण मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के स्थलों में से एक है।