कश्मीर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला

रविवार, 18 जून 2017 (14:00 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को उग्रवादियों के एक समूह ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
 
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उग्रवादियों ने बिजबेहरा इलाके में सेना के वाहनों पर कुछ गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चल रहा है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें