जम्मू-कश्मीर के नौगाम में मुठभेड़, आतंकी ढेर

बुधवार, 16 जून 2021 (08:12 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के नौगाम इलाके में मंगलवार रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।
 
ताजा जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं, अभी भी करीब 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
 
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकी देखे गए हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों की तरफ से इलाके में ऑपरेशन शुरू किया गया।
 
इस पर इलाके में छिपे हुए आतंकियों की तरफ से सर्च टीम पर फायरिंग की गई। जिसका इस तरफ से भी जवाब दिया गया। मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी