जाकिर मूसा मई तक हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर था, पर बाद में उसने हिज्ब का साथ छोड़कर अलकायदा का दामन थाम लिया। इस समय वो अलकायदा से जुड़े गुट अंसार गजवत-उल-हिंद का चीफ है। ऑडियो मैसेज में मूसा ने स्कूलों के प्रिंसिपलों से कहा है कि वो कश्मीरी बहनों की जगह अपनी बेटियों को परेड में ले जाएं और उनके बदन की नुमाइश करें। जाकिर मूसा ने अपने 4.8 मिनट के इस वीडियो में अबु दुजाना को लेकर भी बयान दिया है। याद रहे श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम होते हैं।
दूसरी ओर सुरक्षाधिकारी कहते हैं कि ऐसी खबरें मिली हैं कि आतंकी कार बम विस्फोटों को अंजाम देने की खातिर कारों को अपहृत कर सकते हैं। इसके मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस को संदेह है कि अपहृत कारों का उपयोग आतंकवादी स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कर सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस से पहले कश्मीर घाटी में प्रमुख संगठनों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और ताकि इन समारोहों में बाधा डालने के आतंकवादियों के किसी भी मंसूबे को नाकाम किया जा सके। अधिकारियों ने आज बताया कि सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों और संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। जम्मू कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बख्शी स्टेडियम में होता है। समारोह के सुरक्षा उपायों के तहत सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने स्टेडियम की वस्तुतः किलेबंदी कर दी है। शहर में और उसके बाहरी इलाकों खास तौर से राजधानी के प्रवेश स्थलों पर विशेष नाका स्थापित किए गए हैं।