जम्मू। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने सरपंच अजय पंडिता को गोली मार दी। आतंकियों के इस कृत्य की चौतरफा आलोचना हो रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकियों द्वारा की गई इस हत्या की निंदा की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डूरु के सरपंच अजय पंडिता को आतंकियों ने लोकबावन लर्कीपोरा के पास गोली मारी। घायल सरपंच को जीएमसी अनंतनाग अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है।
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अनंतनाग में सरपंच अजय पंडिता की हत्या के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं एक जमीनी राजनीतिक कार्यकर्ता पर इस आतंकी हमले की निंदा करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।