कश्मीर में आतंकियों ने भाजपा नेता पर चलाई गोली, निजी अंगरक्षक की मौत, एक आतंकी ढेर

Webdunia
बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (01:42 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने भाजपा के एक नेता पर गोलिया चलाईं, जिसमें उनके निजी अंगरक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी भी मारा गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के नुनार इलाके में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुलाम कादिर पर उनके घर के पास आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं।

अधिकारी के अनुसार घायल सुरक्षागार्ड को सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।भाजपा नेता सुरक्षित हैं। अधिकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी भी मारा गया।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख