उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान विश्वनाथ के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं। उसके कब्जे से दो तमंचे और एक बाइक भी बरामद की गई है। गत 24 मार्च की शाम को दो भाइयों का विवाद सुलझाने गए दारोगा प्रशांत यादव की विश्वनाथ ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से फरार आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।(भाषा)