दरभंगा (बिहार)। बिहार के दरभंगा स्थित राज्य सरकार संचालित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) की हिंदी विभाग की छात्राओं ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर अश्लील संदेश भेजने का आरोप लगाया है, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
उन्होंने बताया, असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ लगे सभी अरोपों की गंभीरता से जांच की जाएगी और जांच पूरी होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। मामले को महिला का कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध, निवारण) अधिनियम-2013 के तहत गठित विश्वविद्यालय की आंतरिक समिति को भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा, छात्राओं से दोस्ती करने, अश्लील संदेश भेजने और पेशेवर कदाचार सहित सभी आरोपों की समिति समयबद्ध जांच करेगी।
छात्राओं ने अपनी शिकायत में कहा, हम उनके (असिस्टेंट प्रोफेसर के) व्यवहार से कॉलेज आने से हमेशा डरी रहती हैं। वह हमेशा हमारे करियर को खत्म करने और नंबर काटने की धमकी देते हैं। दूसरे शिक्षकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए दबाव बनाते हैं। छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार करते हैं। वह छात्राओं को अश्लील और आपत्तिजनक संदेश भेजते हैं।(भाषा)