केरल में गर्मी बढ़ने पर विद्यालयों में पानी पीने के लिए दिया जाएगा ब्रेक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (11:47 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में दिन-ब-दिन बढ़ते तापमान को देखते हुए राज्य सरकार विद्यालयों में 'वॉटर-बेल' (water-bell) (पानी पीने का ध्यान दिलाने के लिए तय समय पर बजाई जाने वाली घंटी) प्रणाली लागू करने की योजना बना रही है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गर्मियों के दौरान शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए विद्यार्थी पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
 
दोपहर 2.30 बजे 2 बार घंटी बजेगी : इस नई पहल के तहत बच्चों को पानी पीने की याद दिलाने के लिए राज्यभर के सभी विद्यालयों में पूर्वाह्न 10.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे 2 बार घंटी बजाई जाएगी। विद्यार्थियों को पानी पीने के लिए 5-5 मिनट का समय दिया जाएगा।
 
सामान्य शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण राज्य में तापमान में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है और इसलिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि बच्चे स्कूल की अवधि के दौरान पर्याप्त पानी पिएं। सूत्रों ने बताया, 'इस बात को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में 'वॉटर-बेल' प्रणाली शुरू की जा रही है जिसे 20 फरवरी से राज्य भर के विद्यालयों में लागू किया जाएगा।'
 
इससे बच्चों में पानी की कमी और उससे होने वाली अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से बचने में मदद मिलेगी। इस बीच केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने शनिवार को चार जिलों कन्नूर, कोट्टायम, कोझीकोड और अलाप्पुझा में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर होने का संकेत देते हुए अलर्ट जारी किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी