महिला थाने ने यहां 27 वर्षीय पत्नी की शिकायत के आधार पर कल पति के खिलाफ मामला दर्ज किया। एक महिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि जोड़े ने 18 अक्टूबर को विवाह किया था। अपनी शिकायत में ब्यूटीशियन के रूप में काम करने वाली महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति 13 नवंबर को उनके घर से बाहर गया और उसने उसे फोन करके तीन बार ‘तलाक-तलाक-तलाक’कहा।
महिला ने कहा कि शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ भादंसं की धाराओं 498ए (पत्नी से क्रूरता), 420 (धोखाधड़ी) और दहेज निषेध कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पति द्वारा तीन बार तलाक बोलने के बाद महिला यहां गोलकोंडा क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल छोड़कर चली गई। हम उसके पति से पूछताछ की प्रक्रिया में हैं। उच्चतम न्यायालय ने इस साल अगस्त में फैसला सुनाया था कि मुस्लिमों में तीन तलाक की परंपरा अवैध, शून्य और असंवैधानिक है। (भाषा)