नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया था। इसी दौरान शनिवार को सर्जीपाल गांव में 2 नक्सलियों को पकड़ा गया। दोनों की पहचान सोनू नेताम (40) और शंकर हेमला (20) के रूप में हुई है।