'टाइगर जिंदा है' का विरोध, सलमान का पुतला फूंका

अवनीश कुमार
शनिवार, 23 दिसंबर 2017 (17:18 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में अभिनेता सलमान खान के बाल्मिकी समाज पर दिए आपत्तिजनक बयान के विरोध में स्वर मुखर हो गए हैं। शनिवार को बाल्मिकी समाज ने अभिनेता के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंकते हुए उनकी फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है‘ को न देखने की अपील की।

अभिनेता सलमान खान की नई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है‘ के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे थे। इस दौरान अभिनेता ने वाल्मीकि समाज को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की। अभिनेता के बयान से नाराज जिले के बाल्मीकि समाज ने कड़ी नाराजगी जताई है।

समाज के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर मैकराबर्टगंज स्थित केडी पैलेस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। विरोध कर रहे सुनील बाल्मीकि ने बताया कि अभिनेता फिल्म के प्रमोशन के चलते यह भूल गए कि वे बयान में किसी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं।

ऐसा करने से समाज के उनके प्रशंसकों को ठेस पहुंची है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। ऐसा न करने पर हम उनकी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है' का विरोध करते है। विरोध के दौरान बाल्मीकि समाज के लोगों ने अभिनेता का पुतला बनाकर घुमाया और दहन करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वालों में दिनेश, विकास, शिवहरे, पुरुषोत्तम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख