अक्षय कुमार भी फिल्म स्क्रीनिंग पर पहुंचे और उन्हें वहां देखकर सभी कैमरा उनकी तरफ घूम गए। दरअसल खबरें आ रही थीं कि सलमान खान और अक्षय कुमार के बीच बातचीत बंद है। अक्षय के साथ सलमान और करण जौहर मिल कर सारागढ़ी की लड़ाई पर फिल्म बनाने वाले थे, लेकिन सलमान इससे बाहर हो गए। तब से दोनों के बीच कोल्ड वॉर की बातें चल रही थीं। ऐसा देखने को भी मिला जब एक फंक्शन के दौरान अक्षय और सलमान एक स्टेज पर होते हुए भी कटे-कटे नज़र आए।