भोपाल में लहराया सबसे ऊंचा तिरंगा

गुरुवार, 28 मई 2015 (12:39 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा लहरा रहा है। मंत्रालय के सामने सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में बुधवार को देश का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा लहराया गया।
 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 235 ऊंचे स्तंभ पर राष्ट्रध्वज को फहराकर सलामी ली। इस तिरंगे का आकार 60 गुणा 90 फुट है। चौहान ने कहा कि पास में ही शहीदों की याद में शौर्य स्थल भी बनाया जा रहा है। 
 
उल्लेखनीय है कि देश में सबसे ऊंचा स्तंभ फरीदाबाद में है, जो 250 फुट का है। भारत-पाकिस्तान वाघा बॉर्डर की तर्ज पर भोपाल में हर शनिवार को शाम 5 बजे समारोह होगा। विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के जवान बैंड बजाकर बीटिंग द रिट्रीट करेंगे। रात में भी तिरंगे को रोशन रखने के लिए 1000-1000 वॉट की दो फ्लड लाइट लगाई गई हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें