तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को 2024 के आम चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विवादों में घिरीं मोइत्रा को यह जिम्मेदारी देकर तृणमूल ने उन्हें समर्थन देने का स्पष्ट संदेश दिया है। लोकसभा की आचार समिति ने पैसे के बदले प्रश्न पूछने से जुड़े मामले में उन्हें निष्कासित करने की सिफारिश की है।
मुर्शिदाबाद-बहरामपुर संगठनात्मक जिले के अध्यक्ष अबू ताहिर खान के स्थान पर विधायक अपूर्ब सरकार को नियुक्त किया गया है, वहीं मुर्शिदाबाद-जंगीपुर में पूर्व राज्य मंत्री जाकिर हुसैन को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
अल्पसंख्यक बहुल मुर्शिदाबाद जिला पारंपरिक रूप से कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में ममता बनर्जी नीत तृणमूल ने वहां अपनी पकड़ मजबूत की है। बांकुड़ा जिले में पूर्व विधायक अरूप चक्रवर्ती को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भाषा