कहते हैं कि 'भागते भूत की लंगोटी भली', भले ही 'भूत' प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ही क्यों न हो? यह तो सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान प्रोजेक्ट से जुड़े अफसर आनन फानन में रिकॉर्ड बनाने और केवल आंकड़ों को बढ़ाने में ही लगते है। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वास्तविकता का पता लगने पर जिम्मेदार लोगों की क्या प्रतिक्रिया होगी।