पर्यटकों के लिए हिमपात बना मुसीबत

देहरादून/मसूरी। उत्तराखंड में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसूरी और आसपास के इलाकों में गत शनिवार को हुए हिमपात ने पर्यटकों को आकर्षित किया, लेकिन मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर सड़कों पर जमे बर्फ के कारण फिसलन ने पर्यटकों के लिए मुसीबतें भी खड़ी कीं। 
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, हिमपात के बाद मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर जब्बर खेत के पास सड़क पर जमी बर्फ से चार पहिए वाहनों के साथ दो पहिए भी वाहनों के फिसलने के कारण लोग चोटिल हो रहे हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के इस मामले में बेखबर होने के कारण लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है।
 
पर्यटकों की मानें तो मसूरी में बर्फबारी होने के बाद और वेलेंटाइन डे होने पर मसूरी और आसपास के क्षेत्र में पर्यटकों की भारी भीड़ होने की उम्मीद थी, लेकिन सड़क पर जमी बर्फ और फिसलन के कारण पर्यटक फंसकर रह गए। 
 
प्रशासन की ओर सड़क किनारे फिसलने का डर का सूचना पट नहीं लगाए गए हैं और ना ही पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें