Manipur Violence : मणिपुर में कानून एवं व्यवस्था की मौजूदा स्थिति के कारण इस पूर्वोत्तर राज्य तक जाने वाली ट्रेन रद्द कर दी गई हैं।सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलने वाली अगरतला-खोंगसांग जन शताब्दी एक्सप्रेस तथा रोज चलने वाली सिलचर-वांगईचुंगपाओ यात्री ट्रेन को निर्धारित गंतव्य से पहले रोक दिया गया है। ट्रेन सेवाएं बहाल करने पर फैसला स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद लिया जाएगा।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यासाची डे ने कहा, मणिपुर तक जाने वाली केवल दो रेलगाड़ियों को शुक्रवार से दो दिन के लिए रद्द किया गया है।
उन्होंने बताया कि ट्रेन सेवाएं बहाल करने पर फैसला स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलने वाली अगरतला-खोंगसांग जन शताब्दी एक्सप्रेस तथा रोज चलने वाली सिलचर-वांगईचुंगपाओ यात्री ट्रेन को निर्धारित गंतव्य से पहले रोक दिया गया है। सब्यासाची डे ने कहा, ये ट्रेन असम सीमा पर अरुणाचल रेलवे स्टेशन तक जाएंगी।