पंजा‍ब में परिवहन मंत्री का 'जानलेवा' स्टंट, हो सकती है कार्रवाई...

शुक्रवार, 10 जून 2022 (20:01 IST)
पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी कार के सनरूफ से बाहर निकलकर हाथ हिलाते दिखे। इस बीच उनके 2 गनमैन भी गाड़ी के दरवाजे के शीशे खोलकर बाहर की तरफ लटके पाए गए।

खबरों के अनुसार, दरअसल, वायरल वीडियो में परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर अपनी इंडेवर गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर हाथ हिलाते दिख रहे हैं। इस बीच गाड़ी की स्पीड भी बेहद तेज है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन भी है।

इतना ही नहीं इस दौरान उनके 2 गनमैन भी गाड़ी के दरवाजे के शीशे खोलकर बाहर की तरफ लटके दिख रहे हैं।हालांकि इस मामले को लेकर परिवहन मंत्री ने कहा कि अगर कुछ गलत है तो मैं माफी मांगता हूं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर मंत्री भुल्लर के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी