पश्चिम बंगाल उपचुनाव में तृणमूल ने तीनों सीटें रखीं बरकरार

मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (20:09 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 19 नवंबर को हुए उप चुनाव की मतगणना में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस ने दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा और उसके प्रत्याशी बड़े मतों के अंतर से जीते हैं।

तमलुक लोकसभा सीट पर तृणमूल के दिवेन्दु अधिकारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी माकपा के महिंद्रा पांडा को 4.97 लाख मतों के अंतर से हराया। वर्ष 2014 में उन्होंने 2.5 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। 
 
कूचबेहार लोकसभा सीट पर तृणमूल के पार्थप्रतिम राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी भाजपा प्रत्याशी हेमचंद्र बर्मन को 4.9 लाख मतों के अंतर से हराया। इस सीट पर वाम मोर्चा की सहयोगी फारवर्ड ब्लॉक तीसरे स्थान पर रही।
 
राय ने वर्ष 2014 की तुलना में इस बार अपने जीत के मतों के अंतर में 38,000 की वृद्धि की। मोन्टेश्वर विधानसभा सीट पर तृणमूल के सैकत पांजा ने 1.27 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी माकपा के मोहम्मद उस्मान गनी सरकार को हराया। माकपा, कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें