व्हाट्‍सएप पर दिया तलाक, ससुर बोले- तुम्हे बेहतर पति मिलेगा...

Webdunia
गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (12:56 IST)
हैदराबाद। एक और तीन तलाक को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है तो मुस्लिम धर्म गुरु अपने स्तर पर इसे खत्म करने की बात कह रहे हैं। वहीं हैदराबाद की महिला को उसके पति ने सऊदी अरब से व्हाट्‍सएप के जरिए तलाक दे दिया। 
 
बदर इब्राहिम नाम की यह महिला उस समय सदमे में जब उसे अपने पति मुदस्सिर अहमद खान का व्हाट्‍सएप पर वीडियो मैसेज मिला। इस संदेश के जरिए मुदस्सिर ने बदर को तलाक दे दिया। मुदस्सिर रियाद के एक बैंक में सॉफ्टवेयर एनालिस्ट है। महिला ने बुधवार को पुलिस में इसको लेकर शिकायत भी की है। 
 
दोनों की शादी गत वर्ष फरवरी में हुई थी और शादी के मात्र 20 दिन बाद ही मुदस्सिर सऊदी अरब चला गया था। सितंबर में पति ने मुदस्सिर को तलाक दे दिया। 
 
बदर ने जब उसके ससुर से संपर्क किया तो उन्होंने भी शादी को एक दुर्घटना बताते हुए कहा कि उनके बेटे ने तलाक दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि तुम्हें अच्छा दूल्हा मिलेगा। उन्होंने बदर के किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। 
अगला लेख