मध्यप्रदेश : तेज रफ्तार ट्रक फाटक तोड़ त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस से टकराया, ड्राइवर की मौत

Webdunia
गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 (11:23 IST)
मध्यप्रदेश के झाबुआ गुरुवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। एक तेज रफ्तार ट्रक रेलवे फाटक तोड़ते हुए त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस से टकरा गया। इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि रेलगाड़ी के दो डिब्बे पटरी उतर गए। हादसे में किसी भी रेल यात्री को चोट नहीं पहुंची है।
 
खबरों के अनुसार हादसा दाहोद-रतलाम रेल खंड पर मेघनगर और थांदला रोड स्टेशनों के बीच हुआ। यह जगह इंदौर से करीब 175 किलोमीटर दूर है।
 
तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक रेलवे फाटक तोड़ते हुए राजधानी एक्सप्रेस (12431) से सुबह करीब पौने सात बजे टकराया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। यात्री रेलगाड़ी के दो कोच (B-7 और B-8) पटरी से उतर गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के ड्राइवर केबिन के परखच्चे उड़ गए।
 
हादसे की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ रेल अधिकारियों का दल दुर्घटना राहत ट्रेन और चिकित्सा राहत ट्रेन के साथ मौके पर पहुंच गया। (Photo courtesy: ANI)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख