योगी को किया ट्वीट, हरकत में आई पुलिस...

गुरुवार, 23 मार्च 2017 (11:51 IST)
कानपुर। योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तरप्रदेश की कमान संभालने के बाद लोगों में इस बात का विश्वास जगा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर होगी और उन्हें न्याय मिलेगा। योगी भी पहले दिन से ही इसी दिशा में कार्य करते दिखाई दे रहे हैं।

ऐसा ही मामला कानपुर में उस समय देखने को मिला जब दबंगों की छेड़खानी से परेशान महिलाओं के परिजनों ने उन्हें ट्वीट किया तो उन्होंने तुरंत पुलिस को कार्रवाई के आदेश दे दिए।
 
घटना होली के दिन की है, जब कुछ स्थानीय युवक नशे में धुत होकर कल्याणपुर इलाके के एक घर में घुसे और एक महिला और उसकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे। महिला के पति ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे। महिला के पति ने इस पर कल्याणपुर थाने ने शिकायत दर्ज कराई।
 
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली लेकिन मामले की जांच को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के साथ ही डीजीपी और सीएम कार्यालय को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई और पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। आरोपियों की धर-पकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी प्रदान की गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें