घटना होली के दिन की है, जब कुछ स्थानीय युवक नशे में धुत होकर कल्याणपुर इलाके के एक घर में घुसे और एक महिला और उसकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे। महिला के पति ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे। महिला के पति ने इस पर कल्याणपुर थाने ने शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली लेकिन मामले की जांच को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के साथ ही डीजीपी और सीएम कार्यालय को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई और पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। आरोपियों की धर-पकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी प्रदान की गई है।