मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर एडीजी पुलिस वरुण कपूर को निर्देश देते हुए कहा कि परिवार के लगातार गुहार के बावजूद क्या-क्या कारण रहे, जिससे इस हत्याकांड का दो वर्ष तक ख़ुलासा नहीं हो सका। किसके दबाव में अभी तक यह हत्याकांड दबा रहा। केस की जांच में किसने लापरवाही बरती।