यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के इमलीभाठा का है, जहां शारदा पति तुलसीसिंह और पिंका पिता भगवती के बीच पुरानी रंजिश थी। दोनों ने एक दूसरे को चिढ़ाने के लिए अपनी बकरियों के नाम पिंकी और शारदा रख लिए। मामला यहीं शांत नहीं महिलाओं ने बकरियों का नाम लेकर उन्हें गालियां देना भी शुरू कर दिया। यह बात दोनों को ही नागवार गुजरी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत सोमवार को विवाद बढ़ने के कारण दोनों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों में जमकर पारपीट भी हुई और मामला थाने पहुंच गया, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर एक-दूसरे के खिलाफ धारा 294, 506, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।