उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र का अनादर किया जा रहा है। ठाकरे ने उल्हासनगर में एक रैली में कहा, अगर लोकतंत्र का अनादर ही किया जाना है तो एक लोकतांत्रिक देश कहने का क्या फायदा है? चुनाव कराना बंद कर देना चाहिए, ताकि प्रधानमंत्री मोदी बिना किसी बाधा के विदेशी दौरे पर जा सकें।
उन्होंने कहा, चुनाव कराना बंद कर दीजिए, ताकि समय और धन की बचत हो सके। मुख्यमंत्रियों को राज्यपालों की तरह नियुक्त कर दें। (भाषा)