उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी, दाऊद के नाम पर आया फोन

Webdunia
सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (11:28 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बांद्रा स्थित निवास मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकीभरा कॉल आने के बाद से मातोश्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खबरों के मुताबिक ठाकरे के निवास को उड़ाने की यह धमकी दाऊद के नाम से दी गई है। मुंबई क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुट गई है।
 
खबरों के अनुसार शनिवार रात को मातोश्री के लैंडलाइन पर 3 से 4 बार फोन आया। फोन दुबई के किसी नंबर से आया था। लैंडलाइन पर 4 बार फोन आने की बात कही जा रही है। फोन करने वाले शख्स ने मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी दी।
 
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अनिल परब ने कहा कि मातोश्री निवास स्थान पर एक कॉल आया था। दाऊद का आदमी होने की उसने बात कही। मुख्यमंत्री से बात करने की मांग फोन करने वाले व्यक्ति ने की। हमने इस कॉल के बारे में पुलिस कमिश्नर को जानकारी दे रखी है। पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन यह कॉल सच या झूठ था, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख