एजेंसी ने 13 नवंबर, 2021 को 20 और 21 नवंबर की नेट परीक्षाओं के लिए परीक्षा पोर्टल ugcnet.nta.nic.in पर हॉल टिकट अपलोड कर दिए हैं। अन्य तारीखों के प्रवेश पत्र के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल चेक करते रहना होगा।
अभ्यर्थियों को परीक्षा में एक फोटो पहचान पत्र लेकर जाना भी अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कोई डॉक्यूमेंट्स लेकर आ सकते हैं। परीक्षा की डिटेल्ड डेटशीट भी जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।