उड़ी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, जिंदा पकड़ा पाक से घुसपैठ कर रहा आतंकी

मंगलवार, 28 सितम्बर 2021 (11:58 IST)
उड़ी। जम्मू कश्मीर के उड़ी में मंगलवार को सुरक्षाबलों को उस समय बड़ी सफलता मिली जब घुसपैठ का प्रयास कर रहे एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया। मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
 
जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और इस प्रयास में चार जवान घायल हो गए। मुठभेड़ में भारतीय सेना ने एक आतंकवादी को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में मार गिराया, जबकि दूसरे ने ऑपरेशन के दौरान सैनिकों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
 
बताया जा रहा है कि पिछले कई वर्षों में पहली बार घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी