देवप्रयाग पुलिस थाने के प्रभारी देवराज शर्मा के मुताबिक कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ जब कार ऋषिकेश से चमोली जा रही थी। पुलिस ने एक शव बरामद कर लिया है।