उत्तराखंड में बड़ा हादसा, 500 मीटर खाई में गिरी बारातियों से भरी गाड़ी, 13 की मौत

एन. पांडेय
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (10:57 IST)
चम्पावत। उत्तराखंड में जिले के सुखीढांग रीठा साहिब (सूखीढांग-डांडा मीनार) मोटर मार्ग पर बारात की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में 15 लोग सवार थे।
 
बताया गया है कि यह भीषण सड़क हादसा सोमवार देर रात को बुडम क्षेत्र में घटित हुआ है। दुर्घटना की जानकारी मंगलवार सुबह प्रशासन तक पहुंची।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार टनकपुर से बारात लेकर आ रही मैक्स कैब सोमवार देर रात सूखी ढांग- डांडा मीनार रोड स्थित बुडम के पास एकाएक अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में समा गई।
 
Koo App
हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची चल्थी पुलिस की टीम ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया गया है कि गंभीर रूप से घायल चालक और अन्य घायल को रेस्क्यू कर लोहाघाट अस्पताल भेजा गया है।
 
चम्पावत जिले के जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार दुर्घटना का शिकार मैक्स वाहन इतनी गहरी खाई में गिरा है कि उसमें से हताहतों को बाहर निकालने में भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख