कांग्रेस विधायक की अभद्र टिप्पणी, वसुंधरा तो बोतलें खोलने में व्यस्त रहीं...

सोमवार, 7 जनवरी 2019 (17:05 IST)
जयपुर। राजस्थान के कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ की गई टिप्पणी के दौरान अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल वाले एक वीडियो के वायरल होने से विवाद पैदा हो गया है।
 
 
राज्य की प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार कांग्रेस विधायक बने रामलाल मीणा ने रविवार को वीरावली में जनसमस्या की सुनवाई के दौरान कथित रूप से कहा था कि वसुंधरा राजे शराब की बोतले खोलने में व्यस्त रहीं जबकि विकास कार्य बाधित रहा।
 
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए तालियां बजाई जानी चाहिए। उन्होंने (गहलोत ने) सत्ता संभालते ही सही दिशा में काम करना शुरू कर दिया। वसुंधरा राजे शराब की बोतल खोलने में व्यस्त रहीं और काम नहीं किया। 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर मीणा ने भाजपा के हेमंत मीणा को 16,680 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी