लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराधी विकास दुबे के बाद एनकाउंटर का दौर जारी है जिसके चलते इनामी अपराधी हनुमान पांडे उर्फ़ राकेश पांडे की हो रही ताबड़तोड़ तलाश के दौरान आज सुबह लखनऊ के सरोजिनी नगर में एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है। वह बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था।
अपराधी हनुमान पांडे बागपत जेल में मारे गए मुन्ना बजरंगी का बेहद खास और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जा रहा है। वह बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था।मिली जानकारी के अनुसार इनोवा कार में 5 बदमाशों के होने की सूचना मिली जब एसटीएफ ने इनको रोकने का प्रयास किया तो ये बदमाश भागने लगे।
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। जांच-पड़ताल करने पर जानकारी हुई थी कि मुठभेड़ में मारा गया अपराधी हनुमान पांडे है। मुठभेड़ को लेकर एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए अपराधी हनुमान पांडे के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था और उसकी तलाश काफी लंबे समय से एसटीएफ को थी।
कुछ दिन पूर्व खान मुबारक गैंग के शूटर नीरज की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ था कि हनुमान पांडे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है, जिसके बाद से एसटीएफ उसकी तलाश कर रही थी। आज लखनऊ के सरोजिनी नगर इलाके में एसटीएफ एक गाड़ी में कुछ बदमाशों की होने की जानकारी मिली। जिस पर एसटीएफ ने घेराबंदी की तो सभी ने भागने का प्रयास किया और फिर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में हनुमान पांडे को गोली लगी और वह मारा गया।