वीडियो में अपनी पहचान सिर्फ रईस बता रहे युवक ने कहा, 'मैंने (जम्मू कश्मीर) पुलिस विभाग से इस्तीफा दे दिया है जिससे मेरी अंतरात्मा मुझसे यह न पूछती रहे कि एक पुलिसकर्मी के तौर पर मैं सही हूं या गलत जो रोज यहां रक्तपात देखता है।'
रईस ने कहा कि विभाग से जुड़ते समय मैंने कसम खाई थी कि नागरिकों की सेवा करूंगा और मैंने अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाई थी। मुझे लगता था कि मैं जेहाद कर रहा हूं क्योंकि इसका अर्थ अपने अंदर की अनावश्यक इच्छाओं से लड़ना और इंसानियत के लिए लड़ना भी है लेकिन कश्मीर घाटी में स्थिति और बिगड़ती गई। यहां एक न थमने वाला तूफान आया है। कश्मीर में समस्या इसलिए है क्योंकि जनमत संग्रह का वादा कभी पूरा नहीं हुआ।