Wrestler Vinesh Phogat News : पहलवान से राजनेता बनीं विनेश फोगाट ने हरियाणा सरकार द्वारा हाल में ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर मिलने वाले लाभ के लिए पेश किए गए विकल्पों में से नकद पुरस्कार को चुना है। राज्य की खेल नीति तीन तरह के लाभ प्रदान करती है जिसमें चार करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार या ग्रुप ‘ए’ के अंतर्गत उत्कृष्ट खिलाड़ी (OSP) की नौकरी या हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) का प्लॉट दिया जाना शामिल है। फोगाट (30 वर्ष) को 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले अधिक वजन होने के कारण 2024 पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि हरियाणा मंत्रिमंडल ने राज्य की खेल नीति के तहत फोगाट को ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर लाभ देने का फैसला किया है। राज्य की खेल नीति तीन तरह के लाभ प्रदान करती है जिसमें चार करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार या ग्रुप ‘ए’ के अंतर्गत उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओएसपी) की नौकरी या हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) का प्लॉट दिया जाना शामिल है।
(भाषा)
Edited By : Chetan Gour