गुरुग्राम में फिर भड़की हिंसा, भोजनालय में लगाई आग, लगाए जय श्रीराम के नारे

मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (18:56 IST)
Gurugram Violence: गुरुग्राम (Gurugram) के बादशाहपुर में मंगलवार दोपहर भीड़ ने एक भोजनालय में आग लगा दी और उससे सटी दुकानों में तोड़फोड़ की। पड़ोसी नूंह जिले में विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के जुलूस पर हमले के बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा के 1 दिन बाद हिंसा का यह ताजा मामला सामने आया है।
 
पुलिस ने बताया कि दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बादशाहपुर में भीड़ ने एक समुदाय विशेष की कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की और एक मस्जिद के सामने 'जय श्रीराम' के नारे भी लगाए। पुलिस ने बताया कि बादशाहपुर बाजार भी बंद कर दिया गया।
 
अधिकारियों ने कहा कि ताजा हिंसा की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक दंगाई अपनी बाइक और अन्य वाहनों पर सवार होकर फरार हो चुके थे। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। बादशाहपुर थाने के प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि कुछ युवक बाजार में हंगामा करने की कोशिश कर रहे थे और 'जय श्रीराम' के नारे लगा रहे थे। हम घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाल लिया।
 
खबरों के मुताबिक कादरपुर रोड पर कुछ झोपड़ी में भी आग लगा दी गई हालांकि पुलिस ने इससे इंकार किया है। हरियाणा में सोमवार को शुरू हुई हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। नूंह में होमगार्ड के 2 जवानों सहित 4 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जहां भीड़ ने विश्व हिन्दू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की थी जबकि गुरुग्राम में एक मस्जिद में एक नायब इमाम की हत्या कर दी गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी