इस संबंध में जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने कहा, सितंबर माह में केस आना शुरू हुए और आसपास के जिलों में भी केस बढ़े हैं, हमारी रणनीति के अनुसार, जहां से भी एक केस आता है अलग से स्वास्थ्य विभाग की टीम, रूरल एरिया में ग्राम विकास की टीम और अरबन एरिया है तो वहां नगर निगम की टीम 24 घंटे सक्रिय रहकर साफ-सफाई करती है।