वोडाफोन ने ग्राहक को दिया दो पैसे का चेक, बना नया रिकॉर्ड

Webdunia
बुधवार, 23 मई 2018 (09:31 IST)
मोरबी (गुजरात)। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने गुजरात में एक व्यक्ति को चेक से 0.02 रुपए यानी दो पैसे का चेक दिया, जिससे एक अनूठा नया रिकॉर्ड बन गया। दरअसल, मोरबी निवासी संदीप रावल को अपना पोस्टपेड सिम प्रीपेड कराना था।


इस प्रक्रिया के दौरान उन्हें कंपनी का 0.98 रुपया यानी 98 पैसा चुकाना था। उन्होंने एक रुपया दिया और इसके बाद कंपनी ने बाकी का 0.02 रुपया यानी दो पैसा कोटक महिन्द्रा बैंक के चेक से उन्हें भेज दिया।

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स को इसकी जानकारी मिली तो उसने इसे 'स्मॉलेस्ट एवर अमाउंट चेक पैमेंट मेड' (चेक से भुगतान की गई न्यूनतम राशि) के रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज कर लिया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख